geeta dutt lo aaya japanwala şarkı sözleri
आ गया लो आया जापानवाला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला
चीन से लाया हूँ मैं गुड़िया
मुंह से जो बोलती
चीन से लाया हूँ मैं गुड़िया
मुंह से जो बोलती
Ting ling ting ling देखो नाचे
आगे पीछे डोलती
Ting ling ting ling देखो नाचे
आगे पीछे डोलती
सुनो इधर, चले किधर
बिके यहाँ हर सौदा आला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला
प्यार का चश्मा लाई हूँ
मैं लो बाबू देख लो
प्यार का चश्मा लाई हूँ
मैं लो बाबू देख लो
काली भी है दिखती गोरी
इसका जादू देख लो
काली भी है दिखती गोरी
इसका जादू देख लो
पड़े जिधर ज़रा नज़र
वहीं हुआ ये दिल मतवाला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला
पान है लाया असली
चाकू वाला अंदर से
पान है लाया असली
चाकू वाला अंदर से
मिलती जुलती हैं ये
चूड़ियां नज़रों की तलवार से
मिलती जुलती हैं ये
चूड़ियां नज़रों की तलवार से
घड़ी मिले, घड़ी मिले
मिले यहाँ चाबी ताला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला
सबसे आलीशान वाला
आना आना, ले जाना
है सस्ते वाला
लो आया जापानवाला

