geeta dutt suniye humara fasana şarkı sözleri
सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
हुमको भरोशा था अपने दिल पर
कैसे तुम्हारा हुआ है
हुमको भरोशा था अपने दिल पर
कैसे तुम्हारा हुआ है
होता है क्या क्या देखोगे आयेज
ये तो अभी एकता है
रोज़ रातो को तारे गिनेगा
रोग दिल का तुम्हे हो गया
भूल जाओगे तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
कितने मुसाफ़री भूले है मंज़िल
उलफत के राषते ना जाना
कितने मुसाफ़री भूले है मंज़िल
उलफत के राषते ना जाना
जितना भी चाहो हमको सतालो
ये है तुम्हारा जमाना
हम भी एक रोज़ तुम पर हासेंगे
प्यार अगर तुमको हो गया
भूल जाओगे तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया
सुनिए सुनिए हमारा फसाना
दिल ना जाने कहा खो गया
भूल जाओ जी तुम अपने दिल को
अब तो वो दिल मेरा हो गया.

