hero and king of jhankar studio aayega aanewala [jhankar beats] şarkı sözleri
खामोश है ज़माना चुप चाप हैं सितारे
आराम से है दुनिया बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा है मन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है इक आस के सहारे
आएगा आएगा आएगा आएगा आनेवाला
आएगा आएगा आएगा
दीपक बग़ैर कैसे पर्वाने जल रहे है
दीपक बग़ैर कैसे पर्वाने जल रहे हैं
कोई नहीं चलाता और तीर चल रहे हैं
कोई नहीं चलाता और तीर चल रहे हैं
तड़पेगा कोई कब तक बे आस बे सहारे
तड़पेगा कोई कब तक बे आस बे सहारे
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे
आएगा आएगा आएगा आएगा आनेवाला आएगा आएगा आएगा
भटकी हुई जवानी मँज़िल को ढूँढती है
भटकी हुई जवानी मँज़िल को ढूँढती है
माझी बग़ैर नय्या साहिल को ढूँढती है
माझी बग़ैर नय्या साहिल को ढूँढती है
क्या जाने दिल की कश्ती कब तक लगे किनारे
क्या जाने दिल की कश्ती कब तक लगे किनारे
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे
आएगा आएगा आएगा आएगा आनेवाला
आएगा आएगा आएगा आएगा