hero and king of jhankar studio aayegi aayegi aayegi [jhankar beats] şarkı sözleri
आएगी आएगी आएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन पे
छायेगी छायेगी छायेगी
कभी कोई बदली छायेगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
दुनिया में कौन हमारा है
दुनिया में कौन हमारा है
उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी टूटी
और कितनी दूर किनारा है
दुनिया में कौन हमारा है
उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी टूटी
और कितनी दूर किनारा है
मांझी न सही कोई मौज कभी
साथ हमें ले जायेगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
इन ग़म की गलियों में कब तक
ये दर्द हमें तडपायेगा
इन रस्तों पे चलते चलते
हमदर्द कोई रुक जायेगा
इन ग़म की गलियों में कब तक
ये दर्द हमें तडपायेगा
इन रस्तों पे चलते चलते
हमदर्द कोई रुक जायेगा
फ़रियाद मेरी इस दुनिया की
दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी