hero and king of jhankar studio ae hawa [jhankar beats] şarkı sözleri
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
कहे दरिया का पानी कल-कल
"तुझे आस मिलन की पल-पल"
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
कहे दरिया का पानी कल-कल
"तुझे आस मिलन की पल-पल"
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
रुक ना सकूँ मैं, दौड़ी आऊँ
फिर कुछ सोच के मैं घबराऊँ
रुक ना सकूँ मैं, दौड़ी आऊँ
फिर कुछ सोच के मैं घबराऊँ
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
तूने ये कैसा जादू किया है?
बिन डोर के मुझे बाँध दिया है
तूने ये कैसा जादू किया है?
बिन डोर के मुझे बाँध दिया है
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
कठपुतली सी नाच रही हूँ
कैसे कहूँ, तुझे ढूँढ रही हूँ
कठपुतली सी नाच रही हूँ
कैसे कहूँ, तुझे ढूँढ रही हूँ
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
कहे दरिया का पानी कल-कल
"तुझे आस मिलन की पल-पल"
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
ऐ हवा, मेरे संग-संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल