hero and king of jhankar studio aji chale aao [jhankar beats] şarkı sözleri
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है
अब तो समझ जाओ अब तो समझ जाओ
क्यूँ निगाहों ने परदा गिराया है
अजी चले आओ
दिल में उठती हैं कैसी उमंगें
तुमसे कानों में कहना पड़ेगा
आ दिल में उठती हैं कैसी उमंगें
तुमसे कानों में कहना पड़ेगा
शर्त सुन लो शर्त सुन लो मगर मेरे दिलबर
आ के दिल में ही रहना पड़ेगा
ज़रा मुस्कराओ ज़रा मुस्कराओ
मेरी नज़रों ने दामन बिछाया है
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है
अजी चले आओ
रंग मौसम के हम भी तो देखें
ये लगी क्या है हम भी तो जानें
रंग मौसम के हम भी तो देखें
ये लगी क्या है हम भी तो जानें
दिल तो यूँ भी दिल तो यूँ भीधड़कता है लेकिन
ज़िन्दगी क्या है हम भी तो जानें
हमें भी बताओ हमें भी बताओ
चाँद किसके लिए मुस्कराया
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है
अजी चले आओ
रात को हमसे तारों ने पूछा
पास रह के भी क्यूँ दूर हैं वो
रात को हमसे तारों ने पूछा
पास रह के भी क्यूँ दूर हैं वो
आग उनकी आग उनकी लगाई हुई है
बन रहे हैं कि मजबूर हैं वो
हमें ना बनाओ हमें ना बनाओ
हमने तुमको तो अपना बनाया
अजी चले आओ अजी चले आओ
तुम्हें आँखों ने दिल में बुलाया है
अजी चले आओ