hero and king of jhankar studio andhe jahan ke andhe raste [jhankar beats] şarkı sözleri
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ
दुनिया तो दुनिया तू भी पराया
हम यहाँ ना वहाँ
दुनिया तो दुनिया तू भी पराया
हम यहाँ ना वहाँ
जीने की चाहत नहीं
मर के भी राहत नहीं
जीने की चाहत नहीं
मर के भी राहत नहीं
इस पार आँसू उस पार आहें
दिल मेरा बेज़ुबां
इस पार आँसू उस पार आहें
दिल मेरा बेज़ुबां
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ
हम को न कोई बुलाए
ना कोई पलकें बिछाए
हम को न कोई बुलाए
ना कोई पलकें बिछाए
ऐ ग़म के मारों मंज़िल
वहीं है दम ये टूटे जहाँ
ऐ ग़म के मारों मंज़िल
वहीं है दम ये टूटे जहाँ
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ
आग़ाज़ के दिन तेरा
अंजाम तय हो चुका
आग़ाज़ के दिन तेरा
अंजाम तय हो चुका
जलते रहें हैं जलते रहेंगे
ये ज़मीं आसमां
जलते रहें हैं जलते रहेंगे
ये ज़मीं आसमां
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ
दुनिया तो दुनिया तू भी पराया
हम यहाँ ना वहाँ
अंधे जहान के अंधे रास्ते
जाएं तो जाएं कहाँ