hero and king of jhankar studio bhala karnewale bhalai kiye ja [super jhankar beats] şarkı sözleri
फुल से अपने सिच के माली
पौधा एक लगाए
हाय रे फुट्टी किस्मत जब के
फल कड़वा हो जाये
भला करने वाले भलाई किये जा
बुराई के बदले दुआएँ दिए जा
भला करने वाले
चले आंधियां गम के तूफ़ान आए
तेरे ये क़दम डगमगाने न पाएं
तेरे ये क़दम डगमगाने न पाएं
घुटे दम तो क्या साँस फिर भी लिए जा
बुराई के बदले दुआएँ दिए जा
भला करने वाले
घडी दो घडी के है बादल ये काले
घडी दो घडी के है बादल ये काले
ये दिन तो हमेशा नहीं रहने वाले
ये दिन तो हमेशा नहीं रहने वाले
सहे जा सितम आंसुओ को पिए जा
बुराई के बदले दुआएँ दिए जा
भला करने वाले