hero and king of jhankar studio chal sanyasi mandir mein [jhankar beats] şarkı sözleri

चल सन्यासी मंदिर में मंदिर में मंदिर में ओ चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे क्यूँ हम जायें मंदिर में, पाप है तेरे अंदर में लेकर माला कंठ दुशाला राम नाम गुन गायेंगे चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे चल सन्यासी मंदिर में रेशम सा ये रूप सलोना यौवन है या तपता सोना ये तेरी मोहन सी सूरत कर गई मुझपे हाए जादू-टोना कैसा जादू-टोना, सारी मन की ये माया है अरे तुझ पर देवी किसी रोग की पड़ी विकट छाया है अरे चल सन्यासी मंदिर में, तेरा कमंडल मेरी गगरिया साथ-साथ छलकायेंगे, साथ-साथ छलकायेंगे, क्यूँ हम जायें मंदिर में पाप है तेरे अंन्दर में हम तो जोगी राम के रोगी धुनि अलग रमायेंगे चल संयासी मंदिर में मन से मन का दीप जला ले मधुर मिलन की ज्योती जगा ले पूरण कर दे मेरी आशा आज मुझे अपना ले अपना ले मन से मन का दीप जलाना मुझे नहीं आता है बस पूजा की ज्योत जलाना मुझे यही भाता है हो चल सन्यासी मंदिर में, मेरा रूप और तेरी जवानी मिलकर ज्योती जलायेंगे, मिलकर ज्योती जलायेंगे क्यों हम जायें मंदिर में पाप है तेरे अंदर में धर्म छोड़कर, ध्यान छोड़कर पाप नहीं अपनाएंगे अरे चल सन्यासी मंदिर में प्रेम है पूजा प्रेम है पूजन प्रेम जगत है प्रेम ही जीवन मत कर तू अपमान प्रेम का प्रेम है नाम प्रभू का बड़ा ही पावन प्रेम-प्रेम कर के मुझको कर देगी अब तू पागल मेरा धीरज डोल रहा है, लाज रखे गंगा जल चल सन्यासी मंदिर में, तेरी माला, मेरा गजरा गंगा साथ नहायेंगे गंगा साथ नहायेंगे चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे चल सन्यासी मंदिर में
Sanatçı: Hero And King Of Jhankar Studio
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 6:09
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Hero And King Of Jhankar Studio hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı