hero and king of jhankar studio chalo re doli uthao kahar [classic jhankar beats] şarkı sözleri
हम्म हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म)
हो चलो रे डोली उठाओ
कहार पिया मिलन की रुत आयी
हम्म हम्म (हम्म हम्म)
हो चलो रे डोली उठाओ
कहार पिया मिलन की रुत आयी
पि की नगरी ले जाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
चलो रे डोली उठाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
हम्म हम्म (हम्म हम्म)
जिन नैनो की तू है ज्योति
उन नैनों से बरसे मोती
दावा नहीं है कोई जोर नहीं है
बेटी सदा ही पराई होती
जल्दी नैहर से ले जाओ कहर
पिया मिलन की रुत आयी
चलो रे डोली उठाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
छायी है देखो हरियाली
आयी है रुत खुशियो वाली
हर आशा परवान चढ़ी
दिन है दसहरा रात दिवाली
गले डाल बाँहों का हार कहार
पिया मिलन की रुत आयी
चलो रे डोली उठाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
तन मइके मैं तेरी नगरिया
उड़ जाऊ मै बनके बदरिया
चाँद नगर को चलि चकोरी
प्यासी हूँ मिलान की सांवरिया
मेरे सपने सजाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
चलो रे डोली उठाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
सुनी पड़ी भैया की हवेली
व्याकुल बहना रह गई अकेली
जिन संग नाची जिन संग खेली
छूट गई वो सखी सहेली
अब ना देरी लगा कहार
पिया मिलन की रुत आयी
चलो रे डोली उठाओ कहार
पिया मिलन की रुत आयी
पिया मिलन की रुत आयी
पिया मिलन की रुत आयी