hero and king of jhankar studio chandi ki deewar [jhankar beats] şarkı sözleri
चांदी की दीवार न तोड़ी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोड़ी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोड़ी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया
कल तक जिसने कसमे खाई
दुःख में साथ निभाने की
आज वो अपने सुख की खातिर
हो गई एक बेगाने की
शहनाइयों की गूंज में दबके
रह गई आह दिवाने की
धनवानों ने दिवाने का
गम से रिश्ता जोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोड़ी
प्यार भरा दिल तोड़ दिया
वो क्या समझे प्यार को जिनका
सब कुछ चांदी सोना है
धनवानों की इस दुनिया में
दिल तो एक खिलौना है
सदियों से दिल टूटता आया
दिल का बस ये रोना है
जब तक चाहा दिल से खेला
और जब चाहा तोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने
निर्धन का दामन छोड़ दिया
चांदी की दीवार न तोड़ी