hero and king of jhankar studio chandni o meri chandni [jhankar beats 2] şarkı sözleri
ओ मेरी चांदनी तू मेरी चांदनी
आउच
रंग भरे बादल से तेरे नैनो के काजल से
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम
चांदनी ओ मेरी चांदनी
रंग भरे बादल से तेरे नैनो के काजल से
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम
चांदनी ओ मेरी चांदनी
ला लल ला लल ला ला ल्ल ल्ल ल ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
चांदनी ओ मेरी चांदनी
ह् नाम लिख दिया बिन पूछे ये काम किया
ह् तुमने मुझे बदनाम किया, आ आ आ
बिन पूछे ये काम किया, तुमने मुझे बदनाम किया
खैर छोड़ो डरपोक कही के
म्म प्यार मुझे तुम करते हो फिर किस बात से डरते हो
फिर किस बात से डरते हो
बोलो बोलो बोलो ना
दिल पे लिखी बातो को पोंछ ना दे तू आँचल से
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम
चांदनी ओ मेरी चांदनी
You fool
कौन मैं
Yes yes yes yes
क्यूँ
कोई फूल कोई तोहफा कुछ भी साथ नहीं लाते
बड़े वो हो समझाऊ तुम्हे, प्यार सिखाऊ तुम्हे
अपनी महबूबा से मिलने खाली हाथ नहीं आते
खाली हाथ नहीं आते, तुम्हे नहीं पता
अरे रे रे रे आज मैं फिर भूल गया, याद रखूँगा ये कल से
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम
चांदनी ओ मेरी चांदनी
अले ले ले ले ले ले बड़ी मस्ती करता है रे तू
मेरे शोना शोना शोना शोना हा हा हा
पकड़ो पकड़ो पकड़ो पकड़ो पकड़ो पकड़ो पकड़ो आ
चांदनी ओ मेरी चांदनी
अरे जा जा चांदनी चांदनी करता है आ हा हा
नाम मेरा दिल पर लिख कर बस तुमने बात बना ली है
हाये तुम्हे क्या पता मैंने तो दिल के अन्दर तेरी तस्वीर लगा ली है
तेरी तस्वीर लगा ली है दिखाऊ देखोगे
अरे प्यार में तू जीत गयी अपने प्रेमी पागल से
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम
चांदनी ओ मेरी चांदनी
रंग भरे बादल पे, तेरे नैनो के काजल से (ल्ल ल ला ल्ल ल ला)
मैंने इस दिल पे लिख दिया तेरा नाम (ला ला ला ला ला ला)
चांदनी ओ मेरी चांदनी ( आ हा हा हा)
चांदनी मैं तेरी चांदनी
चांदनी ओ मेरी चांदनी (आ हा हा)
चांदनी मैं तेरी चांदनी