hero and king of jhankar studio chhod de sari duniya [jhankar beats] şarkı sözleri
कहाँ चला ऐ मेरे जोगी
जीवन से तू भाग के
किसी एक दिल के कारण
यूँ सारी दुनिया त्याग के
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी ज़रूरी कई काम हैं
प्यार सब कुछ नहीं ज़िंदगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या
मन से मन का मिलन कोई कम तो नही
मन से मन का मिलन कोई कम तो नही
खुशबू आती रहे दूर से ही सही
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं
चाँद मिलता नहीं सबको सँसार में
चाँद मिलता नहीं सबको सँसार में
है दिया ही बहुत रोशनी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
कितनी हसरत से तकती हैं कलियाँ तुम्हें
क्यूँ बहारों को फिर से बुलाते नहीं
क्यूँ बहारों को फिर से बुलाते नहीं
एक दुनिया उजड़ ही गई है तो क्या
दूसरा तुम जहाँ क्यूँ बसाते नहीं
दूसरा तुम जहाँ क्यूँ बसाते नहीं
दिल ने चाहा भी तो साथ सँसार के
दिल ने चाहा भी तो साथ सँसार के
चलना पड़ता है सब की खुशी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी ज़रूरी कई काम हैं
प्यार सब कुछ नहीं ज़िंदगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए