hero and king of jhankar studio dil deewana [jhankar beats] şarkı sözleri
हो हो ला ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म हो हो
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
धक–धक बोले, इत–उत डोले दिन रैना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
दुनिया माँगे अपनी मरादें मैं तो मांगू साजन
(हो हो हो)
दुनिया माँगे अपनी मुरादें मैं तो मांगू साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो ला ला ला ला ला ला
हो हो हो हो ला ला ला ला ला ला
जी ये चाहे बना के आँचल
तुमको लपेटूं तन पे
हो हो हो हो हो हो
जी ये चाहे बना के आँचल तुमको लपेटूं तन पे
कभी ये सोचू मैं उड़ जाऊं
तुमको लिये गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे
क्या कहना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
ये पगला है
समझाने से समझे ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना