hero and king of jhankar studio dil deke sanam tumhen [jhankar beats] şarkı sözleri
दिल देके सनम तुम्हे पछताए हम
मिल गया गम ही गम ओर खुशी ना मिली
जहा हम और तुम मिलके हो जाए गुम
वो मोहब्बत भरी जिंदगी ना मिली
दिल को ना हक मोहब्बत का जोश आ गया
दिल को ना हक मोहब्बत का जोश आ गया
जोश आ गया बेवफा तुम को पाया तो
होश आ गया होश आ गया
मेरी किस्मत मे था हाए अंधेरा लिखा
चाँद तो मिल गया चाँदनी ना मिली
दिल देके सनम तुम्हे पछताए हम
मिल गया गुम ही गुम ओर खुशी ना मिली
गम के बादल है इस दिल पे छाए हुए
गम के बादल है इस दिल पे छाए हुए
छाए हुए
मेरी आँखो मे आसू है आए हुए
आए हुए
मुझे धोखा दिया मेरे दिल ने ये क्या
अश्क तो मिल गये ओर हसी ना मिली
दिल देके सनम तुम्हे पछताए हम
मिल गया गुम ही गुम ओर खुशी ना मिली