hero and king of jhankar studio dil ka na karna eitbar [jhankar beats] şarkı sözleri
हो हो हो हो हो
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
भूले से भी न करना प्यार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
भूले से भी न करना प्यार कोई
लाख मनाया दिल ना माना
जान के धोखे में आया दीवाना
जान के धोखे में आया दीवाना आया दीवाना
किसका हुआ है दिल-ए-ज़ार कोई हो
किसका हुआ है दिल-ए-ज़ार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
भूले से भी न करना प्यार कोई
क्यूँ कहते हो प्यार किया था
कह दो किसी से दर्द लिया था
कह दो किसी से दर्द लिया था दर्द लिया था
बदले में ले गया क़रार कोई हो
बदले में ले गया क़रार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
दिल का ना करना ऐतबार कोई
भूले से भी न करना प्यार कोई
डूबे सितारे खोए नज़ारे
फिर न मिलेंगे दिल के सहारे
फिर न मिलेंगे दिल के सहारे दिल के सहारे
करता रहेगा इंतज़ार कोई हो
करता रहेगा इंतज़ार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई
दिल का ना करना ऐतबार कोई हो
भूले से भी न करना प्यार कोई