hero and king of jhankar studio dil lootnewale jadugar [jhankar beats] şarkı sözleri
दिल लुटने वाले जादूगर
अब मैंने तुझे पहचाना है
नज़रे तो उठाके देख जरा
तेरे सामने यह दीवाना है
दिल लुटने वाले जादूगर
अब मैंने तुझे पहचाना है
नज़रे तो उठाके देख जरा
तेरे सामने यह दीवाना है
यह चाँद सितारे देख न ले
मेरे प्यार के नाजुक बंधन को
यह चाँद सितारे देख न ले
मेरे प्यार के नाजुक बंधन को
आँखों में छुपाकर रख लूंगा
इस फूल से कोमल तन मन को
धीरे से
धीरे से कहा यह बात पिया
जग अपना नहीं बेगाना है
नज़रे तो उठाके देख जरा
तेरे सामने यह दीवाना है
अरमान था तुझको देखूं मैं
सावन की नशीली रातो में
अरमान था तुझको देखूं मैं
सावन की नशीली रातो में
खो जाएं पिया हम तुम दोनों
इन् प्यार की मीठी बातों में
तू सामने
तू सामने है तोह सब कुछ है
वरना यह चमन वीराना है
दिल लुटाने वाले जादूगर
अब मैंने तुझे पहचाना है
नज़रे तो उठाके देख जरा
तेरे सामने यह दीवाना है