hero and king of jhankar studio dil tadap tadap ke kah raha [lata - mukesh duet] şarkı sözleri
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा तुझे कसम है आ भी जा
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा तुझे कसम है आ भी जा
तू नहीं तो ये बहार क्या बहार है
गुल नहीं खिले के तेरा इंतजार है
तू नहीं तो ये बहार क्या बहार है
गुल नहीं खिले के तेरा इंतजार है
के तेरा इंतजार है
के तेरा इंतजार है
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा तुझे कसम है आ भी जा (आ आ आ आ )
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं तुम्हारे पास हूँ सदा
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं तुम्हारे पास हूँ सदा
तुमसे मेरी ज़िन्दगी का ये सिंगार है
जी रही हूँ मैं के मुझको तुमसे प्यार है
तुमसे मेरी ज़िन्दगी का ये सिंगार है
जी रही हूँ मैं के मुझको तुमसे प्यार है
के मुझको तुमसे प्यार है
के मुझको तुमसे प्यार है
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा (आ आ आ आ )
तू हमसे आँख ना चुरा तुझे कसम है आ भी जा (आ आ आ आ )
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा (आ आ आ आ )
तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं तुम्हारे पास हूँ सदा
मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं
हम कहाँ हैं दिल किधर है कुछ खबर नहीं
मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं
हम कहाँ हैं दिल किधर है कुछ खबर नहीं
किधर है कुछ खबर नहीं
किधर है कुछ खबर नहीं
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा तुझे कसम है आ भी जा
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकी हूँ मैं तुम्हारे पास हूँ सदा