hero and king of jhankar studio dil to hai dil [old is gold vol jhankar beats] şarkı sözleri
आ आ
दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे
दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे यार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार क्या कीजे
दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे
यादों में तेरी खोई रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की जाने ना जाने कोई
बरसों हैं तरसी आँखें जागी हैं प्यासी रातें
आई है आते आते होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे दिल का मेरे कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है क़रार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार क्या कीजे
छाए है मन में मेरे मदहोश रैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही न जाए चैन कहीं ना आए
चलना है अब तो तेरी पलकों के साए साए
बस ना चले रे शाम सवेरे ले के तेरा नाम
दिल धड़कता है बार बार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे यार क्या कीजे
आ गया जो किसी पे यार क्या कीजे
दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजे