hero and king of jhankar studio dil todne wale tujhe dil [jhankar beats] şarkı sözleri
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
आवाज़ दे तू कौन सी नागरी मे च्छूपा है
दिल तोड़ने वाले
तू हुमको जो मिल जाए तो हाल अपना सुनाए
खुद रोए कभी और कभी तुझको रुलाए
कभी तुझको रुलाए
वो दाग दिखाए जो हमे तूने दिया है
आई दिल के सहारे तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
सिने मे तेरी याद का तूफान उठा है
आई दिल के सहारे
दिल मे तो ये हसरत है तेरे पास मैं आउ
नॅज़ारो से गिरा हू तो नज़र कैसे मिलाऊ
नज़र कैसे मिलाऊ
बदनाम हू, नाकाम हू, क्या मुझ मे रहा है
आई दिल के सहारे, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
दिखला के किनारा मुझे मल्लाह ने लूटा
कश्ती भी गयी हाथ से, पतवार भी छूटा
पतवार भी छूटा
अब और ना जाने मेरी तक़दीर मे क्या है
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है
बेचैन उधर तू है, तो मजबूर इधर हम
बैठे है छुपाये हुए, अश्को मे तेरा गम
अश्क़ो मे तेरा गम
हर चोट उभर आई है, हर ज़ख़्म हरा है
दिल तोड़ने वाले, तुझे दिल ढूँढ रहा है
तुझे दिल ढूँढ रहा है