hero and king of jhankar studio do dil toote do dil haare [jhankar beats 1] şarkı sözleri
दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनिया वालो सदके तुम्हारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनिया वालो सदके तुम्हारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनिया वालो सदके तुम्हारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
देखेगी मुखड़ा अपना अब से जवानी दिल के दाग मे
बरसेगा कैसे सावन कैसे पड़ेंगे झूले बाग मे
बन करेंगे ख्वाब कुंवारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
में ना रहूंगी लेकिन गूंजेंगी आहे मेरी गाँव मे
अब ना खिलेगी सरसो
अब ना लगेगी मेहन्दी पाँव मे
अब ना उगेंगे चाँद सितारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
प्यार तुम्हारा देखा
प्यार तुम्हारा देखा
देखा तुम्हारा आँखे मोड़ना
तोड़ तो डाला दिल को
खेल नही है दिल का तोड़ना
तड़पोगे तुम भी साथ हमारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनिया वालो सदके तुम्हारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे