hero and king of jhankar studio duniya walon se door [jhankar beats] şarkı sözleri
दुनियावालो से दूर
जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कही
दूर कही दूर कही दूर
दुनियावालो से दूर
जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कही
दूर कही दूर कही दूर
जो प्यार का जहाँ है
हर दिल पे मेहरबान है
कुछ और यह जमीन है
कुछ और आसमान है
ना जुल्म का निशाँ है
ना गम की दास्ताँ है
हर कोई जिसको समझे
वो प्यार की जुबान है
दुनियावालो से दूर
जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कही
दूर कही दूर कही दूर
उल्फ़त की रागिनी में, मस्तानी बेख़ुदी में
सो जायेंगे दो दिल, उल्फ़त की चाँदनी में
फिर क्या करेगी दुनिया, जल जल मरेगी दुनिया
तारों में दो सितारे देखा करेगी दुनिया
दुनियावालो से दूर
जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कही
दूर कही दूर कही दूर
हाथों में हाथ डाले
खुद को बिना सम्भाले
निकलेंगे हम जिधर से
हो जाएंगे उजाले
चंदा कहेगा हसकर
सीने पर हाथ रखकर
वो जा रहे हैं देखो
दो प्यार करनेवाले
दुनियावालो से दूर
जलनेवालो से दूर
आजा आजा चले कही
दूर कही दूर कही दूर
ह्म्मम्म्म्म हम्म्म्म