hero and king of jhankar studio garibon ki suno woh tumhari sunega [super jhankar beats] şarkı sözleri
चाहे लाख करो तुम पूजा
तीरथ करो हजार
दीन दुखी को ठुकराया तो
सब कुछ है बेकार
गरीबों की सुनो
वो तुम्हारी सुनेगा
गरीबों की सुनो
वो तुम्हारी सुनेगा
तुम एक पैसा दोगे
वो दस लाख देगा
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वो दस लाख देगा (वो दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू पी कर रह जाते हैं
हाय गरीबों की मजबूरी क्या क्या यह सह जाते हैं
भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू (भूख लगे तोह यह बच्चे आंसू)
पी कर रह जाते हैं (पी कर रह जाते हैं)
हाय गरीबों की मजबूरी (हाय गरीबों की मजबूरी)
क्या क्या यह सह जाते हैं (क्या क्या यह सह जाते हैं)
यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की
यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की (यह बचपन के दिन हैं घड़ी खेलने की)
उम्र यह नहीं ऐसे
दुःख झेलने की
तरस खाओ इनपे
ऐ औलाद वालो
उठा लो इन्हें भी
गले से लगा लो
उठा लो इन्हें भी गले से लगा लो
मुरझाये ना फूल कहीं
यह आंधी और बरसात में
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वो दस लाख देगा (वो दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
बदकिस्मत बीमार यह
बूढ़ा कदम कदम पर गिरता है
फिर भी इन बच्चो
की खातिर हाथ पसारे फिरता है
बदकिस्मत बीमार यह (बदकिस्मत बीमार यह)
बूढा कदम कदम पर गिरता है (बूढा कदम कदम पर गिरता है )
फिर भी इन बच्चो (फिर भी इन बच्चो)
की खातिर हाथ पसारे फिरता है (की खातिर हाथ पसारे फिरता है)
कहीं इनका यह साथ ना छूट जाये
कहीं इनका यह (कहीं इनका यह)
साथ ना छूट जाये (साथ ना छूट जाये)
अनाथो की यह आस भी टूट जाये
कहा जायेंगे यह मुक़द्दर के मारे
यह बुझते दिए टिमटिमाते सितारे
यह बुझते दिए टिमटिमाते सितारे
इन बेघर बेचारो की
किस्मत है तुम्हारे हाथ में
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
तुम एक पैसा दोगे (तुम एक पैसा दोगे)
वो दस लाख देगा (वो दस लाख देगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)
वो तुम्हारी सुनेगा (वो तुम्हारी सुनेगा)
गरीबों की सुनो (गरीबों की सुनो)