hero and king of jhankar studio gham ka fasana [jhankar beats] şarkı sözleri
गम का फ़साना बन गया अच्छा अच्छा जी
एक बहाना बन गया अच्छा
सरकार ने आके मेरा हाल तोह पुछा
गम का फ़साना बन गया अच्छा
तुम्हारे खयालों में खो जाये
तुम्हारे खयालों में खो जाये
यह जी चाहता है की सो जाये
देखो बातों बातों में चांदनी रातों में
ख़्वाब सुहाना बन गया अच्छा अच्छा जी
एक बहाना बन गया अच्छा
सरकार ने आके मेरा हाल तोह पुछा
गम का फ़साना बन गया अच्छा
बताये तुम्हे क्या कहाँ दर्द है
बताये तुम्हे क्या कहाँ दर्द है
यहाँ हाथ रखना यहाँ दर्द है
देखो बातों बातों में दो ही मुलाकातों में
दिल यह निशाना बन गया अच्छा
एक बहाना बन गया अच्छा
सरकार ने आके मेरा हाल तोह पुछा
गम का फ़साना बन गया अच्छा
मोहब्बत की रंगीन महफिल में
मोहब्बत की रंगीन महफिल में
जगह मिल गई आपके दिल में
देखो बातों बातों में प्यार की बरतो में
अपना ठिकाना बन गया अच्छा अच्छा जी
एक बहाना बन गया अच्छा
सरकार ने आके मेरा हाल तोह पुछा
गम का फ़साना बन गया अच्छा (हां हां हां)
एक बहाना बन गया अच्छा