hero and king of jhankar studio haan pahli bar [super jhankar beats] şarkı sözleri
हम्म पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ हाँ पहली बार
किसी को न पता चला क्या हो गया
ऐसी मिली नज़रें के दिल खो गया
किसी को न पता चला क्या हो गया
ऐसी मिली नज़रें के दिल खो गया
चुपके से वो पहलु में आ
चुपके से वो पहलु में आ
बोली मुझे आ रे आ
हाँ पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार
नशा आँखों में अब छाने लगा है
मज़ा जीने का अब आने लगा है
नशा आँखों में अब छाने लगा है
मज़ा जीने का अब आने लगा है
साथ हैं वो पास हैं वो हो
साथ हैं वो पास हैं वो
आज नहीं ना रे ना
हाँ पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ हाँ पहली बार
साँसों में सांस जब मिल जायेगी
कली सपनो की खिल जायेगी
साँसों में सांस जब मिल जायेगी
कली सपनो की खिल जायेगी
कल का मुझे याद नहीं
कल का मुझे याद नहीं
आज की बात वा रे वा
हाँ पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर
बोली हाँ रे हाँ हाँ पहली बार