hero and king of jhankar studio hameen se muhabbat [super jhankar beats] şarkı sözleri
हमी से मुहब्बत हमी से लड़ाई
हमी से मुहब्बत हमी से लड़ाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
अभी नासमझ हो उठाओ न खंजर
अभी नासमझ हो उठाओ न खंजर
कही मुड़ न जाए तुम्हारी कलाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
सितम आज मुझ पर जो तुम ढा रही हो
बड़ी खूबसूरत नज़र आ रही हो
ये जी चाहता है के खुद जान दे दूँ
ये जी चाहता है के खुद जान दे दूँ
मुहब्बत में आये न तुम पर बुराई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
हमें हुस्न की हर अदा है गवारा
हसीनो का गुस्सा भी लगता है प्यारा
उधर तुमने तीर ए नज़र दिल पे मारा
उधर तुमने तीर ए नज़र दिल पे मारा
इधर हमने भी जान पर चोट खाई
हमी से मुहब्बत हमी से लड़ाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
करो खून तुम यूँ न मेरे जिगर का
बस इक वार काफी है तिरछी नज़र का
यही प्यार को आजमाने के दिन है
यही प्यार को आजमाने के दिन है
किये जाओ हम से यूँ ही बेवफाई
हमी से मुहब्बत हमी से लड़ाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई
हो ओ ओ ओ ओ हो हो ओ ओ ओ ओ
अभी नासमझ हो उठाओ न खंजर
अभी नासमझ हो उठाओ न खंजर
कही मुड़ न जाए तुम्हारी कलाई
अरे मार डाला दुहाई दुहाई