hero and king of jhankar studio hat ja bajoo nahin to uda doonga [jhankar beats] şarkı sözleri
अरे ओ बाबू
हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
हे हे हे
अरे वाह छोटू वाह
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
ए छोटू जरा देख के चल यार
अरे क्या देखु जब दादा लोग न माने
बीच सड़क को बाप का रास्ता जाने
टक्कर लगे तो आकर दे एक हंगामा
बन जाते है सब कोतवाल के मामा
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा हां
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा
पंहुचा दूंगा सीधे थाने (हां ह ह)
ए छोटू क्या सोच रेला है भिड़ु
अरे अपना धंधा कैसा गड़बड़ वाला
पीने भी न दे चाय का एक प्याला (हाय हाय)
पूरब ले जाना चाहु में तुझको
पर पछिम ले जाना पड़ता है मुझको
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा हां हां
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
छोटू मै तेरी कौन हुँ रे
तू क्या है ये पूछे कोई हम से
अपना मीटर चालू तेरे दम से
चाल चलन की साफ है तू भी ऐसी
मैंने तो न देखि तेरे जैसी
अरे हट जा बाजू नहीं तो उड़ा दूंगा हां हां
पंहुचा दूंगा सीधे थाने
हस मेरी रानी ही ही ही छाई जवानी
मेरे संग गए जा तबला बजाये जा (अही अही)
खड़ खड़ खड़ खड़ मत कर
उपर बड़ बड़ बड़ बड़ मत कर
ताराराम पम पं पम
नाचूंगी नाचूंगी मैं तो छम छम