hero and king of jhankar studio hum the jinke sahare [jhankar beats] şarkı sözleri
हम थे जिनके सहारे
वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नय्या
सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे
वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नय्या
सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे
क्या मुहब्बत के वादे
क्या वफ़ा के इरादे
रेत की हैं दीवारें
जो भी चाहे गिरा दे
जो भी चाहे गिरा दे
हम थे जिनके सहारे
वो हुए ना हमारे
है सभी कुछ जहाँ में दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कमनसीबी हमको ना कुछ भी मिला है
हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे
वो हुए ना हमारे
यूँ तो दुनिया बसेगी तनहाई फिर भी डसेगी
जो ज़िंदगी में कमी थी वो कमी तो रहेगी
वो कमी तो रहेगी
हम थे जिनके सहारे
वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नय्या
सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे