hero and king of jhankar studio jayen to jayen kahan [50s heartfelt jhankar beats] şarkı sözleri
जाएं तो जाएं कहाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
समझेगा, कौन यहाँ, दर्द भरे दिल की ज़ुबाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
समझेगा, कौन यहाँ, दर्द भरे दिल की ज़ुबाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
मायूसियों का मजमा है जी ले
क्या रह गया है इस ज़िंदगी में?
मायूसियों का
मायूसियों का मजमा है जी ले
क्या रह गया है इस ज़िंदगी में?
रूह में ग़म, दिल में धुआँ
जाएँ तो जाएँ कहाँ?
समझेगा कौन यहाँ
दर्द-भरे दिल की ज़ुबाँ?
जाएँ तो जाएँ कहाँ?
उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
उनका भी ग़म है
उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
एक गश्ती, १०० तूफ़ाँ
जाएँ तो जाएँ कहाँ?
समझेगा कौन यहाँ
दर्द-भरे दिल की ज़ुबाँ?
जाएँ तो जाएँ कहाँ?