hero and king of jhankar studio jeena hamko raas na aaya [jhankar beats] şarkı sözleri
जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते है
क्या सावन क्या भादो अपने
सब दिन रोते बीते है
जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते है
जीना हमको
हम से तो जग रूठ गया है
एक तुम्हारा क्या शिकवा
हम से तो जग रूठ गया है
एक तुम्हारा क्या शिकवा
अब क्यों आहे भरते है हम
अब क्यों आँसू पीते है
जीना हमको रास न आया
हम जाने क्यों जीते है
जीना हमको
प्यार की बाज़ी आसन समझे
हम ने बड़ी नादानी की
प्यार की बाज़ी आसन समझे
हमने बड़ी नादानी की
दिल की दुहाई देने वाले
यह बाज़ी कब जीते है
जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते है
जीना हमको
डोरे जूनून में क्या क्या सूझी
क्या क्या हम ने कर डाला
डोरे जूनून में क्या क्या सूझी
क्या क्या हम ने कर डाला
खुद ही ग़रीबा फाड़ लिया है
खुद ही ग़रीबा सीते है
जीना हमको रास ना आया
हम जाने क्यों जीते है
जीना हमको रास ना आया
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म