hero and king of jhankar studio jhoom jhoom ke nacho aaj [jhankar beats 1] şarkı sözleri
झूम झूम के नाचो आज नाचो आज गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत
आज किसी की हार हुई है, आज किसी की जीत हो
गाओ खुशी के गीत हो
कोई किसी की, आँख का तारा
जीवन साथी, साजन प्यारा
और कोई तक़दीर का मारा
ढूँढ रहा है दिल का सहारा
किसी को दिल का दर्द मिला है, किसी को मन का मीत हो
गाओ खुशी के गीत हो
झूम झूम के नाचो आज नाचो आज गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत हो
देखो तो कितना, खुश है ज़माना
दिल में उमंगे लब पे तराना
दिल जो दुखे आँसू न बहाना
ये तो यहाँ का ढंग पुराना
इसको मिटाना उसको बनाना, इस नगरी की रीत हो
गाओ खुशी के गीत हो
झूम झूम के नाचो आज नाचो आज गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत हो