hero and king of jhankar studio jhoomta mausam mast mahina ya allah ya allah dil le gayi [jhankar beats] şarkı sözleri
झूमता मौसम मस्त महीना
चाँद सी गोरी एक हसीना
आँख में काजल मुंह पे पसीना
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
कोई रंगीला सपनो में आके
एक नजर से अपना बनाके
प्यार का जादू हम पे चलाके
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया
ठंडी सड़क निम तले
तीर नजर खूब चले
ओ तुम भी उधर जख्मी हुए
हम भी इधर जख्मी हुए
ओए लाल चुनरिया चाल निराली
सर पे झुमर कान में बाली
हाथ में चूड़ियाँ मोतियों वाली
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
तुम भी यहाँ हम भी यहाँ
ऐसा मिलन होगा कहा
ओ तेरी कसम जानेजहा
दिल है वही तू है जहां
ए दिल का मालिक इक मतवाला
इस जहां में सबसे निराला
प्यार का सूरज दिल का उजाला
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया (ओए होए)
दोनों तरफ आग लगी
ऐसी लगी बुझ ना सकी
ओ तुम भी जले में भी जले
खील तोह गयी दिल की कली
या अल्लाह मुखड़ा तेरा
गुल की कहानी
जुल्फ़े तेरी श्याम सुहानी
रूप की मलका प्यार की रानी
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
आके एक नजर से अपना बनाके
प्यार का जादू हम पे चलके
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गया
या अल्लाह या अल्लाह दिल ले गयी