hero and king of jhankar studio jo sirf khushi ka mol kare [jhankar beats] şarkı sözleri
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो अपने ही जीने पे मरे
जो अपने ही जीने पे मरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
सुख आता है तो अपने संग
अपने साथी ले आता है
सुख आता है तो अपने संग
अपने साथी ले आता है
है कौन कहा तक का हमदम
दुःख ही तो हमें बतलाता है
हो सुख में सान्ग और दुःख से डरे
हो सुख में सान्ग और दुःख से डरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे
हम ऐसा साथी ढूंढ़ते है
जो हमको गम का मीत कहे
हम ऐसा साथी ढूंढ़ते है
जो हमको गम का मीत कहे
गम उसे हो और दर्द हमें
नीर उसका मेरी आँखों से बहे
जो हाथ फ़क़त कंधे पे धरे
जो हाथ फ़क़त कंधे पे धरे
वो दोस्त नहीं सौदागर है
जो सिर्फ ख़ुशी का मोल करे