hero and king of jhankar studio kaun hai aisa jise phoolon se [binaca jhankar beats] şarkı sözleri
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछियो से प्यार न हो
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछियो से प्यार न हो
प्यार के बिना पूरा कोई शृंगार न हो
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछियो से प्यार न हो
जीवन है फूल मन एक पंछी
साँस साँस में गीत रे
मन पंछी फिर उड़ना न चाहे
ले जो उसे कोई जीत रे
जिना रे वो कैसा अगर किसी पे
अपना कोई अधिकार न हो
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछियो से प्यार न हो
इस अनजाने में शहर में आके
मन कितना बेचैन था
किसको खबर थी इन्ही गलियों में
छुपा मेरे दिल का चैन था
ख़ुशी तो ख़ुशी है उस ख़ुशी का
होठों से चाहे इज़हार न हो
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछीओ से प्यार न हो
पहले पहल जब मुझसे मिले थे
तुम कितने हैरान थे
तुम मेरी मै तुम्हारी नजर में
दोनों ही नादान थे
मेरे हमदम ऐसी गलती हमसे
फिर इस बार न हो
प्यार के बिना पूरा कोई शृंगार न हो
कौन है ऐसा जिसे फूलो से
गीतों से पंछियो से प्यार न हो