hero and king of jhankar studio kisi ka tu ho ja [jhankar beats] şarkı sözleri
किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली
अमर होके संसार में
कौन आया है
वो गुल दो घड़ी का
बहारे जो लाया है
रहेगी ना ऐसी
रगो की रवानी
तू अपनी जवानी
सुहानी बना
दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना
किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली
बार बार रंगीन आचल
दावत तुझे दे गए दे गए
जार जार बहते आंसू
मेरा तो चैन ले गए ले गए
अपनी ख़ुशी ढूँढो
दुनिया में तुम
औरों से क्या तुमको लेना
सबकी खुशी जिसमे ना शामिल हो
वो जीना भी है क्या जीना
दुनिया में है गम हरसू
सबकी आँखों में आँसू
गम किसके बाटेगा तू
किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली
यार प्यार से भी मुझको
अपने उसूल प्यारे है
प्यारे है
भूल भूल गए होठो के
शोलो पे दिल हारे है
हारे है
बैठे बैठे कैसे दिखेंगे हम
कातिल के ये जुल्मो सितम
तनहा तनहा एक तू क्या कर लेगा
नाहक अपनी जान देदेगा
काली रात का पेहरा हो
लाख अँधेरा गेहरा हो
काफी है बस एक दिया
किसी का तो हो जाये
मौका है आखिरी
जवानी है खुशबू
ये खुशबू तो उड़ चली
रहेगी ना ऐसी
रगो की रवानी
तू अपनी जवानी
सुहानी बना
दर्द किसी का दिल में हो
जीने का कोई मकसद हो
जीना वही तो है जीना