hero and king of jhankar studio le ja meri duayen [jhankar beats] şarkı sözleri
ले जा मेरी दूआए ले जा परदेस जाने वाले
ले जा मेरी दूआए
जाकर भुला ना देना दिल से मेरी वफाएं
ले जा मेरी दूआए
ले जा मेरी दूआए ले जा परदेस जाने वाले ले जा मेरी दूआए
तू ही सुहाग मेरा
तू ही शृंग्गार मेरा
कर लूंगी जिंदगी भर मैं इंतज़ार तेरा
उम्मीद के सितारे देखो ना डूब जाये
ले जा मेरी दूआए ले जा मेरी दुआए ले जा परदेस जाने वाले ले जा मेरी दूआए
सुनते हैं यह सितमगर
दुनिया नहीं किसी की
जिसने भी की मुहब्बत
दुश्मन हुई उसी की
ऐसा ना हो कीय साजन हम तुमसे मिल ना पाए
ले जा मेरी दूआए ले जा मेरी दुआए ले जा परदेस जाने वाले ले जा मेरी दूआए