hero and king of jhankar studio likha hai yeh [super jhankar beats] şarkı sözleri
आ आ आ आ आ आ (आ आ आ आ आ आ)
लिखा है ये इन हवाओं पे
लिखा है ये इन घटाओ पे
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
लिखा है ये इन हवाओं पे
लिखा है ये इन घटाओ पे
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
आ आ आ आ आ आ (आ आ आ आ आ आ)
इश्क़ की हसीं दास्ताँ से
हम उत्तर के ए आसमान से
ये समां ये प्यार की कहानियां
मिल रही हैं आज दो जवनियाँ
पहली मोहब्बत की राहों पे
लिखा है ये इन हवाओं पे
लिखा है ये इन घटाओ पे
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
यूँ ही ज़रा तू मुस्कुरा
शरमा के आँचल मुंह में दबा
ज़ुल्फो का तू घूँघट हटा
ये खूबसूरत चेहरा दिखा
इस नाज़ से इठलाते हुए
चलके ज़रा मेरे पास आ
की आशिक़ हूँ मैं इन अदाओं पे
लिखा है ये इन हवाओं पे
लिखा है ये इन घटाओ पे
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
हा हा हा हा हा हा (हा हा हा हा हा हा)
आओ कह दे आज इस जहाँ से
हम गुज़र के जी से और जान से
प्यार की हसीं जीत हार में
दिल है चीज़ क्या की मैंने प्यार में
सर रख दिया तेरे पाँव में
लिखा है ये इन हवाओं पे
लिखा है ये इन घटाओ पे
तू है मेरे लिए(हा हा हा)
मैं हूँ तेरे लिए(हा हा हा)
लिखा है ये इन हवाओं पे(हा हा हा)
लिखा है ये इन घटाओ पे(हा हा हा)
तू है मेरे लिए(हा हा हा)
मैं हूँ तेरे लिए(हा हा हा)
ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)