hero and king of jhankar studio main garibon ka dil hoon [jhankar beats] şarkı sözleri
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान
बेकसों के लिए प्यार का आसमान
बेकसों के लिए प्यार का आसमान
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान
आ हा हा आ हा हा हा हा आ आ आ
मैं जो गाता चलूं साथ महफ़िल चले
साथ महफ़िल चले साथ महफ़िल चले
मैं जो बढ़ता चलूं साथ मंज़िल चले
साथ मंज़िल चले
साथ मंज़िल चले
मुझे राह दिखाती चले बिजलियाँ
मुझे राह दिखाती चले बिजलियाँ
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
हुस्न भी देख कर मुझको हैरान है
देखो हैरान है देखो हैरान है
इश्क़ को मुझसे मिलने का अरमान है
देखो अरमान है
देखो अरमान है
अपनी दुनिया का हूँ मैं हसीन नौजवान
अपनी दुनिया का हूँ मैं हसीन नौजवान
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
आ हा हा आ हा हा हा हा आ आ आ
कारवाँ ज़िंदगानी का रुकता नहीं
हाँ जी रुकता नहीं हाँ जी रुकता नहीं
बादशाहों के आगे मैं झुकता नहीं
हाँ जी झुकता नही
मैं झुकता नहीं
चाँद तारों से आगे मेरा आशियाँ
चाँद तारों से आगे मेरा आशियाँ
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
मैं ग़रीबों का दिल हूँ वतन की ज़बान(ला ला)
तू ग़रीबों का दिल है वतन की ज़बान
तू ग़रीबों का दिल है वतन की ज़बान