hero and king of jhankar studio main kamjor aurat [jhankar beats] şarkı sözleri
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
यह मेरी कहानी हो ओ ओ ओ ओ
मेरे पाक दामन में पुरवईया है
मेरे पाक दामन में पुरवईया है
यह आँखों में घूम की जो परछाईया है
मेरे नाम की जीतनी रुस्वाइयाँ है
यह बेदर्द मर्दों की है मेहेरबानी
यह बेदर्द मर्दों की है मेहेरबानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
नसीबों ने औरत को समझा खिलौना
नसीबों ने औरत को समझा खिलौना
जमाने ने औरत को समझा बिछौना
यही तोह हुवा है यही तोह है होना
नहीं रीत बदली यह सदियों पुरानी
नहीं रीत बदली यह सदियों पुरानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
मैं कैसे यह मैली चुनार सर पे ओढ़ूँ
मैं कैसे यह मैली चुनार सर पे ओढ़ूँ
तोह क्या आखरी यह सहारा भी छोड़ू
मगर अपना दिल आप कैसे मैं तोड़ू
यह कुछ भी ममता की है यह निशानी
यह कुछ भी ममता की है यह निशानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
मैं कमजोर औरत यह मेरी कहानी
मेरे आंसुओ से है गंगा में पानी
यह मेरी कहानी हो ओ ओ ओ ओ