hero and king of jhankar studio mera dil todnewale [super jhankar beats] şarkı sözleri
मेरा दिल तोड़ने वाले
मेरे दिल की दुआ लेना
मिटा कर मेरी दुनिया को
नयी दुनिया बसा लेना
मोहब्बत की कसम तुमको
लगी दिल बुझा लेना
हमारी याद जब आये तो
दो आँसू बहा लेना
नहीं आता वफाओ से हमें दामन बचा लेना
नहीं आता वफाओ से हमें दामन बचा लेना
हमें बचा लेना
तुम्ही पर जान दे देंगे
किसी दिन आज़मा लेना
मेरा दिल तोड़ने वाले
मेरे दिल की दुआ लेना
मोहब्बत नाम है ग़म का
ख़ुशी से ग़म उठा लेना
मोहब्बत नाम है ग़म का
ख़ुशी से ग़म उठा लेना
ख़ुशी से ग़म उठा लेना
अगर दिल को चैन आये
तो कुछ रो रो के गा लेना
मिटा कर मेरी दुनिया को
नयी दुनिया बसा लेना
हमारी याद जब आये तो
दो आँसू बहा लेना