hero and king of jhankar studio mere khwabon mein [crystal jhankar beats] şarkı sözleri
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए
आ आ आ आ आ आ आ आ
कैसा है कौन है वो जाने कहाँ है
हो कैसा है कौन है वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफ़साना है वो
देखे घूरघूर के यूँही दूरदूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए
जादू से जैसे कोई चलने लगा है
हो जादू से जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ कहता है वो
छुपछुप से फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो ले आया फूल वो
उससे कहो जाए चाँद लेके आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
ला ला ला ला ला ला ला आ आ आ आ