hero and king of jhankar studio mere pyar ki awaz pe [lata mangeshkar & mohd rafi jhankar beats] şarkı sözleri
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
में आ रही हु
में आ रही हु प्यार की आवाज़ पे
ये प्यार भरा नगमा
तुम फिरसे गुन गुनना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
देखो मौसम गहरा गहरा है
देखो मौसम गहरा गहरा है
और शाम का रंग सुनहरा है
आओ हम दोनों छुप जाए
प्यार की दुनिया में खो जाए
आओ हम दोनों छुप जाए
प्यार की दुनिया में खो जाए
ऐसे खो जाएगी
ऐसे खो जाएगे के
ढूंढेगा ये सारा ज़माना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
तू है सपनो की परछाइयों में
तू है सपनो की परछाइयों में
तू है इस दिल की गहराइयों में
बांधके तुझको बाहों में
रख लूँ आज निगाहो में
बांधके तुझको बाहों में
रख लूँ आज निगाहो में
तो ये वादा करो
तो ये वादा करो मुझको कभी न भूलना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना
में आ गयी हूँ
में आ गयी हूँ प्यार की आवाज़ पे
ये प्यार भरा नगमा
तुम फिर से गुनगुनाना
मेरे प्यार की आवाज़ पे
चली आना ओ चली आना