hero and king of jhankar studio meri jaan kuchh bhi kijiye [jhankar beats] şarkı sözleri
ओ ओ ओ ओ ओ ह्म्म्म ह्म्म्म ह्म्म्म
मेरी जान
मेरी जान कुछ भी किजिये
चाहे जान मेरी लिजिये
मेरी जान कुछ भी किजिये
चाहे जान मेरी लिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये
कभी याद हमे भी किजिये
कभी नाम हमारा लिजिये
कभी याद हमे भी किजिये
कभी नाम हमारा लिजिये
सपनों में आया किजिये
सपनों में आया किजिये
कभी तो हम से कर लो दो बातें
प्यारा मुखड़ा मोड़ के
तुम कहो तो धरती पे ला दू
चाँद तारें तोड़ के
पर ये वादा हम से कर लो
जाओगे ना छोड़ के
कभी याद हमे भी किजिये
कभी नाम हमारा लिजिये
सपनों में आया किजिये
सपनों में आया किजिये
याद आकर तेरी जो तड़पाये
तो कोई क्या करे
तेरा दामन ना हाथ में आये
तो कोई क्या करे
चाँदनी भी आग बन जाये
तो कोई क्या करे
मेरी जान कुछ भी किजिये
चाहे जान मेरी लिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये
कभी याद हमे भी किजिये
कभी नाम हमारा लिजिये
सपनों में आया किजिये
सपनों में आया किजिये
मेरी जान कुछ भी किजिये
चाहे जान मेरी लिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये
पर दिल हम ही को दिजिये