hero and king of jhankar studio meri kahani bhoolne wale [million jhankar beats] şarkı sözleri
मेरी कहानी भूलने वाले
मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे
मेरी कहानी
तेरी खुशी पर मैं मिट जाऊं दुनिया मेरी बरबाद रहे
मेरी कहानी
मेरे गीत सुने दुनिया ने मगर
मेरा दर्द कोई ना जान सका ना जान सका
एक तेरा सहारा था दिल को
एक तेरा सहारा था
तू भी न मुझे पहचान सका
तू भी ना मुझे पहचान सका
बचपन के वो गीत पुराने आज तुझे ना याद रहे
मेरी कहानी
मैं अपना फ़साना कह न सका
मेरे दिल की तमन्ना दिल में रही
लो आज किनारे पर
लो आज किनारे पर आके
अरमानों की कश्ती डूब गई
अरमानों की कश्ती डूब गई
क़िस्मत को मंज़ूर यही था लब पे मेरे फ़रियाद रहे
मेरी कहानी
मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे