hero and king of jhankar studio mujhe pyar ka tohfa deke [jhankar beats] şarkı sözleri
मुझे प्यार का तोहफ़ा देके तपती बाहो में लेके
मुझे प्यार का तोहफ़ा देके तपती बाहो में लेके
मेरी हर साँस में प्यास जगा दी तुमने क्या किया
हे तुमने इतना उकसाया दिल रोके रुक ना पाया
तुमने इतना उकसाया दिल रोके रुक ना पाया
मेरे एहसास में आग लगा दी तुमने क्या किया
एक छेड़सी वो यूही थी तुम जिसको हकीकत समझे
जब छेड़ ना थम्बने पायी हम उसको मोहब्बत समझे हो
उस छेड पे सदके जाये जिस छेड़ से तुमको पाये
उस छेड़ पे सदके जाये जिस छेड़ से तुमको पाये
जरा सी छेड़ ने बात बना दी तुमने क्या किया
दिल एक दिन तो जाना था हमने सोचा जाने दो हो हो हाय
इस दिल को थाम के रखो इतना ना लहराने दो ओ हो ओ हो
ये दिल कब लहराता था हर एक से कतराता था
ये दिल कब लहराता था हर एक से कतराता था
तुम्ही ने मेल की राह सजा दी तुमने क्या किया
ओ हो हो ओ आ आ आ ओ ओ आ आ
थमने दो मेरी धडकन ऐसी भी क्या वहशत है
हमने अपनी कह दी है तुम बोलो क्या नियत है हो ओ हो ओ
बोलुं तो कैसे बोलूं दिल अपना कैसे खोलूँ
बोलुं तो कैसे बोलूं दिल अपना कैसे खोलूँ
मेरे होठों में मोहर लगा दी तुमने क्या किया
मुझे प्यार का तोहफ़ा देके तपती बाहो में लेके
मुझे प्यार का तोहफ़ा देके तपती बाहो में लेके
मेरी हर साँस में प्यास जगा दी तुमने क्या किया
हे तुमने इतना उकसाया दिल रोके रुक ना पाया
तुमने इतना उकसाया दिल रोके रुक ना पाया
मेरे एहसास में आग लगा दी तुमने क्या किया