hero and king of jhankar studio muskurata hua [super jhankar beats] şarkı sözleri
मुस्कुराता हुआ गुल खिलाता हुआ मेरा यार
मुस्कुराता हुआ गुल खिलाता हुआ मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
आँखें मलता हुआ तन चुराता हुआ मेरा यार
आँखें मलता हुआ तन चुराता हुआ मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
गोरे गोरे मुख को चूमें हीरे मोती
ऐसी शरारत हम से भी होती
गोरे गोरे मुख को चूमें हीरे मोती
ऐसी शरारत हम से भी होती
धीरे से छू लूँ मैं गालों को
चूमूं मैं भीगे से बालों को
बोलो ना
ना ना ना ना
ना ना करता हुआ जग से डरता हुआ मेरा यार
ना ना करता हुआ जग से डरता हुआ मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
प्यारी प्यारी छबि है अदा भोली भाली
अब ना लगाना होंठों पे लाली
प्यारी प्यारी छबि है अदा भोली भाली
अब ना लगाना होंठों पे लाली
दिल पे क्या बीते है जानो ना
इतना सा कहना है मानो ना मानो ना
हाँ बाबा
हाँ हाँ करता हुआ पर सँवरता हुआ मेरा यार
हाँ हाँ करता हुआ पर सँवरता हुआ मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
खोये खोये नैना देखें मेरा सपना
प्यार मुबारक मिला कोई अपना
खोये खोये नैना देखें मेरा सपना
प्यार मुबारक मिला कोई अपना
चुपके से बाहों में आ जाना
मेरी जाँ अब तो ना शर्माना शरमाओ ना
जा जा
जा जा कहता हुआ दर्द सहता हुआ मेरा यार
जा जा कहता हुआ दर्द सहता हुआ मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मेरा यार मेरा यार मेरा यार
मुस्कुराता हुआ गुल खिलाता हुआ मेरा यार