hero and king of jhankar studio pyar karne wale [jhankar beats 1] şarkı sözleri
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो
हो हो हो हो
लोगों से सुना है किताबों में लिखा है
सब ने यही कहा है सब ने यही कहा है
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं
हाँ डरते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं
हाँ डरते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
आ आ आ आ
आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ
लम्बी दीवारें चुनवा दो लम्बी दीवारें चुनवा दो
लाख बिठा दो पेहरे
लम्बी दीवारें चुनवा दो लाख बिठा दो पेहरे
रस्ते में बिछा दो ऊँचे पर्वत सागर गेहरे
रस्ते में बिछा दो ऊँचे पर्वत सागर गेहरे
तूफ़ाँ कब रुकते हैं, बादल जब झुकते हैं
हो तूफ़ाँ कब रुकते हैं बादल जब झुकते हैं
सारे कह उठते हैं सारे कह उठते हैं
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं
हाँ डरते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
आ आ आ आ आ आ आ आ
प्यार छुपे न खुशबू प्यार छुपे न खुशबू
ये एलान कहो तो कर दूँ
प्यार छुपे न खुशबू ये एलान कहो तो कर दूँ
चुटकी भर सिन्दूर मँगा दे माँग मैं तेरी भर दूँ
चुटकी भर सिन्दूर मँगा दे माँग मैं तेरी भर दूँ
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
दुनिया क्या कर लेगी, दुनिया से कहेगी
हो दुनिया क्या कर लेगी दुनिया से कहेगी
बस कहती ही रहेगी बस कहती ही रहेगी
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं
हाँ डरते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं
जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं