hero and king of jhankar studio sarakti jaye hai [jhankar beats] şarkı sözleri
हम्म हम्म हम्म (हो हो हो)
सरकती जाये है
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है आफ़ताब
हो निकलता आ रहा है आफ़ताब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
जवाँ होने लगे जब वो
तो हमसे कर लिया पर्दा
जवाँ होने लगे जब वो
तो हमसे कर लिया पर्दा हो
हया यकलख़्त आई और शबाब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
शब-ए-फ़ुर्क़त का जागा हूँ
शब-ए-फ़ुर्क़त का जागा हूँ
फ़रिश्तों अब तो सोने दो
शब-ए-फ़ुर्क़त का जागा हूँ
फ़रिश्तों अब तो सोने दो
कभी फ़ुर्सत में कर लेना हिसाब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
सवाल-ए-वस्ल पर उनको
सवाल-ए-वस्ल पर उनको
अदू का ख़ौफ़ है इतना
सवाल-ए-वस्ल पर उनको
अदू का ख़ौफ़ है इतना
दबे होंठों से देते हैं जवाब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
वो बेदर्दी से सर काटे
मेरा और मैं कहूँ उनसे
वो बेदर्दी से सर काटे
मेरा और मैं कहूँ उनसे
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब
आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है आफ़ताब
आहिस्ता आहिस्ता
सरकती जाये है रुख़ से नक़ाब