hero and king of jhankar studio shama se koi keh de ki [jhankar beats] şarkı sözleri
शमा से कोई कह दे
के तेरे रहते रहते
अँधेरा हो रहा
के तुम हो वह
तो मिलान को यहाँ
पतंगा रो रहा
सितारों से कहना
नज़रों से कीन्हे
सजाये कहे रही है के
तुम हो वह
तो मिलने को यहाँ
शमा भी रो रही
सितारों से कहना
तड़पता प्यार के हो दीदार
मगर दीवार हमे रोके
तड़पता प्यार के हो दीदार
मगर दीवार हमे रोके
शमा ऐसे जले कैसे पतंगे
से जुदा हो के जुदा हो के
दुहाई देते देते
जुदाई सहते सहते
अँधेरा हो रहा
के तुम हो वह
तो मिलान को यहाँ
पतंगा रो रहा
शमा से कोई कहदे
बधी ज़ंजीर मगर बेपीर
तेरी तस्वीर नहीं जाती
बधी ज़ंजीर मगर बेपीर
तेरी तस्वीर नहीं जाती
सितम के बात साहे हम घाट
मिलन की रात नहीं आती नहीं आती
के आहें भरते भरते तड़प के
मरते मरते अँधेरा हो रहा
के तुम हो वहा
तो मिलान को यहाँ
पतंगा रो रहा
सितारों से कहना
नज़रों से कीन्हे
सजाये कहे रही है के
तुम हो वह
तो मिलने को यहाँ
शमा भी रो रही
सितारों से कहना