hero and king of jhankar studio taqdeer ka fasana [jhankar beats 1] şarkı sözleri
उजड़ गया हैं मोहब्बत
में ज़िन्दगी का चमन
सितारे हैं मेरी दुनिया
के आसूं का कफ़न
तकदीर का फ़साना
तकदीर का फ़साना
जा कर किसे सुनाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना
जा कर किसे सुनाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना
देखे थे जो भी सपने
देखे थे जो भी सपने
वो बन गए हैं आँसू
जाती हुई हवाओ
जाती हुई हवाओ ले जाओ मेरी आहे
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना
अपना तो गम नहीं है
अपना तो गम नहीं है
गम हैं तो इतना गम है
वो बेवफा न समझे
वो बेवफा न समझे
हम से बदल न जाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना
इस बेबसी पे मेरी
इस बेबसी पे मेरी
रोयेगा आसमाँ भी
डूबेगी सारी धरती
डूबेगी सारी धरती
देखेंगी ये फ़िज़ाए
इस दिल में जल रही हैं
अरमानों की चिताएँ
तकदीर का फ़साना
जा कर किसे सुनाये
इस दिल में जल रही है
अरमान की चिताएं
तकदीर का फ़साना